Dark Neck Home Remedies | ऐसे दूर करें गर्दन का कालापन | Boldsky

2017-05-20 16

Many people suffer the embarrassment of having dark skin patches around their neck. This is skin pigmentation disorder known as acanthosis nigricans, not an infection and not contagious. Aging and sun exposure are the main causes of dark neck. Their are other reasons also. Check out here why this happened and how we can remove it at home without using expensive beauty creams and treatment.

हम अपने चेहरे को खूबसूरत बनाने के लिए बहुत कुछ करते हैं लेकिन उसके ठीक उलट अपनी गर्दन को गोरा बनाने के लिए हम कुछ भी नहीं करते. हम में से ज़्यादातर लोग अक्सर यही गलती करते हैं. पर हमारी गर्दन को भी उतने ही देखभाल की जरूरत होती है जितनी हमारे चेहरे को. इस पर भी पॉल्यूशन और धूप का वही असर होता है जो हमारे चेहरे पर पड़ता है. गर्दन की सफाई न करने से नेक एरिया काला हो जाता है. जो देखने में बहुत ही बुरा लगता है | आज हम आपको बताएँगे कुछ ऐसे आसान से टिप्स जिन्हे अपनाकर आप अपनी काली गर्दन को गोरा बना सकते है...